Home > rukhi swacha ke upchaar > For Dry Skin

11 बेस्ट क्रीम ड्राई स्किन वालो के लिए 

अगर आपकी स्किन रूखी रूखी सी देखने में लगती है तो आपको अच्छा नहीं लगता है और आप रूखी स्किन को हटाने के लिए कई तरीके के  प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है  फिर भी हमारी  स्किन में उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता | तो हम आपके लिए ऐसी 11 बेस्ट क्रीम के बारे मे बताने वाले  है जो आपके स्किन के रूखे पन को धीरे धीरे  सुधारने में मदद करेगी I निचे दिए गए पॉइंट्स को आप स्टेप बय स्टेप पढ़े अगर आपको इस प्रोडक्ट में से कोई भी क्रीम पसंद आये तो आप लिंक पे जाके खरीद सकते है I

रूखी त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम के नाम

1. निविया सॉफ्ट, लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम

अगर रूखी त्वचा की बात की जाए तो आपके लिए  निविया सॉफ्ट, लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम ये क्रीम आपके स्किन को मॉइस्चराइजिंग बनाए रखेगी और आपके स्किन में चमक बनाए रखने के साथ साथ आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है

गुण:

  • त्वचा को नरम और मुलायम बनाने में मदद कर सकती है।
  • ये क्रीम चिपचिपी नहीं लगती है।
  • स्किन के अंदर अच्छे से समा जाती है 
  • स्किन में गहराई से जाके मॉइस्चराइज बना सकती है।
  • त्वचा को चमक बनाए रखती है।
  • सभी प्रकार के व्यक्ति के लिए उपयुक्त हो सकती है।
  • स्किन के रूखेपन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है I

अवगुण:

  • इसमें कोई केमिकल उपयोग नहीं किया गया हैं 

2. पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप पॉन्ड्स लाइट का इस्तेमाल कर सकते हो ये क्रीम आपकी स्किन को  मॉइस्चराइजर बनाता है इसमें विटामिन-ई, बी3 और सी से बनाया गया क्रीम है कंपनी का कहना है की ये आपके स्किन को चमकती हुई  त्वचा को स्वस्त रखने  के लिए प्रमाणित है I

गुण:

  • यह क्रीम नॉन ऑयली फॉर्मूले से बनाया गया है।
  • त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज कर सकती है।
  • स्किन को 24 घंटे तक नमी बनाए रख सकती है।
  •  चेहरे में अवशोषित हो सकती है और आसानी से फैलती है
  • इस क्रीम में ग्लिसरीन उपयोग किया गया है 

अवगुण:

  • इसमें पैराबेंस केमिकल है।
  • इसका असर 24 घंटे तक नहीं रहता है ये लोगो का कहना है I


3. बायोटिक बायो व्हीट जर्म यूथफुल नौरीशिंग नाइट क्रीम

हम कभी कभी ये सोचने लगते है की हमारी स्किन के लिए कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए तो इस प्रोडक्ट में भी एक नजर डाले  जो बायोटिक कंपनी से है कंपनी का कहना है की ये ड्राई स्किन वालो के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है यह स्किन के धूल मिट्टी से होने वाले लक्षण से भी बचा सकते है और आपके स्किन में चमक लाने में  मदद करती है| 

गुण:

  • यह केमिकल फ्री है।
  • इसमें विटामिन-ए, बी, सी, डी और ई हैं।
  • इस क्रीम में विटामिन-ए, बी, सी, डी और ई के उत्पादो से बनाया गया हैं।
  • यह मॉइस्चराइज त्वचा को मुलायम बनाये रखती है 
  • यह आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकती है।

अवगुण:

  • यह कुछ लोगों को चिपचिपा लग सकता है 
  • इसकी खुशबू कुछ लोगों को पसंदन हो | 

4. लैक्मे पीच मिल्क सॉफ्ट क्रेम

अगर आप लोगो को ऐसा लगता है की हमारी त्वचा भी ड्राई हो रही है   तो आप लैक्मे पीच मिल्क क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो यह क्रीम आपके त्वचा के ड्राई होने से बचाती है और आपके त्वचा को मॉइस्चराइज बनाती है इस क्रीम को कंपनी से आड़ू और दूध मदद से बनाया गया प्रोडक्ट उत्पाद हैं  इस कंपनी का दावा है की ये क्रीम आपके त्वचा को 24 घंटों तक त्वचा  के नमी को लॉक रख सकती है I 

गुण:

  • यह त्वचा में आसानी से समा जाती है I
  • त्वचा को सूर्य की रोशनी से बचा सकती है I
  • यह गहराई से त्वचा को पोषण देती है I
  • इस क्रीम को दो टाइम इस्तेमाल कर सकते है I
  • त्वचा को मॉइस्चराइज बनाने में मदद करती है I

अवगुण:

  • इस क्रीम में पैराबेन का इस्तेमाल किया गया है I
  • इसका इस्तेमाल कुछ कुछ लोगो को अच्छा न लगे I

5. हिमालया नौरीशिंग स्किन क्रीम

हिमालया के इस क्रीम की बात की जाए तो यह एक आयुर्वेदिक नौरीशिंग स्किन क्रीम है I त्वचा के छिद्रों को कम करने के साथ साथ त्वचा के जलन और सूजन से राहत दिलाती है इसमें एलोवेरा, विंटर चेरी जैसे प्राकृतिक सामग्रियों से बनाने का क्रीम है।

गुण:

  • त्वचा में नमी रख सकती है | 
  • 24 घंटों तक स्किन के मॉइस्चर को लॉक कर सकती है।
  • इस क्रीम को रोजाना इस्तेमाल कर सकते है I
  • यह सूरज के किरण से बचाती है I

अवगुण:

  • इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं क्या गया है I

6. लोटस हर्बल्स न्यूट्रामॉइस्ट स्किन रिन्यूअल मॉइस्चराइजिंग क्रीम

आप लोगो में कई लोग को नहीं पता होगा लोटस हर्बल क्रीम के बारे में और यह क्रीम मार्किट में काफी प्रसिद्ध है खास करके इस क्रीम की बात करे तो इसमें अंगूर में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी फ्रूट एसिड जैसे उत्पादो से बनाया गया क्रीम है इसमें अल्फा हाइड्रॉक्सी फ्रूट एसिड एक एंटीऑक्सीडेंट, एस्ट्रिजेंट और एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है।और ये त्वचा को स्वस्थ बनाए रखता है I

गुण:

  • ये त्वचा के सभी प्रकार के लिए लाभदायक हो सकता है I
  • त्वचा के मॉइस्चर को बनाए रख सकता है।
  • सूर्य की किरणों से बचाव कर सकता है।
  • यह त्वचा के चेरी और प्लम चेरी और प्लम जैसे सामग्रियों से अर्क से बनाया गया  है।

अवगुण:

  • इसमें पैराबेंस और फ्रेगनेंस का इस्तेमाल किया गया है।
  • महिलाओं के लिए ही है।


7. सेटाफिल मॉइस्चराइजिंग क्रीम

सेटाफिल क्रीम की बात की जाए तो यह भी एक अच्छी कंपनी मानी जाती है यह मॉइस्चराइज त्वचा को मुलायम बना सकती है। रूखी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने के लिए इस क्रीम को अच्छी मानी जाती है। और लंबे समय तक त्वचा मॉइस्चराइजेशन रखने वाली क्रीम है त्वचा में जल्दी से अवशोषित करता है और त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती है | 

गुण:

  • संवेदनशील वालो के लिए असर कर सकती है।
  • चिपचिपी नहीं है।
  • यह सभी प्रकार के व्यक्तियों लिए है I
  • इसमें बादाम के तेल के गुण मौजूद हैं।
  • इसका इस्तेमाल चेहरे और शरीर में भी किया जा सकता है 
  • दाग धब्बे को भी कम करने मदद करती है I

अवगुण:

  • ये आपको महंगी लग सकती है | 

8. मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम

अगर आप ड्राई त्वचा से परेशान हो तो आपको मामाअर्थ क्रीम का उपयेग करना चाहिए यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए काफी लाभदायक मानी जाने वाली क्रीम है यह तेल फ्री क्रीम है और सूर्य के कारण से यू वी क्षति और टैन के खिलाफ भी कार्य करता है। और इसके रेगुलर यूज़ से आपके त्वचा के दाग धब्बे से धीरे धीरे ख़त्म हो जायेगा I इसके आलावा आपके त्वचा को कोमल बनाती है I

गुण: 

  • यह लाइट वेट क्रीम है,
  • यह आपके त्वचा मॉइस्चराइज रख सकती है।
  • आपके त्वचा  के रंग को उज्ज्वल बना सकती है।
  • सभी मौसम में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।
  • इस क्रीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण मुंहासे और पिंपल्स को त्वचा से दूर रख सकते हैं।

अवगुण:

  •  यह क्रीम केमिकल फ्री है |  

9. बायोटिक बायो क्विन्स सीड नौरीशिंग फेस मसाज क्रीम

ड्राई त्वचा वाले आपके के लिए यह क्रीम काफी बेस्ट हो सकती है इस क्रीम में यूज़ किये गए उत्पाद  व्हीट जर्म, सूरजमुखी और बादाम के तेल,के साथ साथ गाजर, गंगाजल के साथ विटामिन ए, बी, सी, डी, ई से भरपूर मिलाया गया है इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा में चमक बनी रहती है और ये एक मसाज क्रीम है | 

गुण: 

  • स्किन को मुलायम बनाए रखती है I
  • यह कोई भी व्यक्ति यूज कर सकता है
  • स्किम की कोमल बनाये रखती है | 
  • कंपनी का दावा है की स्किन को जवां और मॉइस्चर बनाए रखती है I

अवगुण:

  • इस क्रीम में केमिकल का इस्तेमाल किया गया है या मेरा अनुभव है I


10. ओले रीजेनेरिस्ट रिवाइटलाइजिंग नाइट क्रीम

महिलाओं के लिए काफी अच्छी मानी गई ओले क्रीम है यह क्रीम आपके त्वचा के  फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के साथ साथ एक नया चमक देती है कंपनी ये दवा करती है I 

गुण: 

  • रोजाना उपयोग किया जा सकता है I
  • यह आपके त्वचा के लिए थोड़ी सी मात्रा काफी है I
  • त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद करती है।
  • त्वचा को पूर्ण जीवित बनाने और मुलायम करने का वादा किया गया है।
  • स्किन को गहराई से स्किन हाइड्रेट कर सकती है।

अवगुण:

  • कुछ समय लगता है असर दिखने में I
  • त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है | 

11. वेनुसिया मैक्स इंटेंसिव मॉइस्चराइजिंग क्रीम

यह क्रीम का इस्तेमाल खासकर ड्राई त्वचा की नमी को सुधारने के लिए बनाई गई है। इस क्रीम का उपयोग अत्यधिक रूखी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज बनाती है और साथ में त्वचा को फटने से बचाती है। 

गुण:

  • रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते है | 
  • त्वचा को कोमल बना सकती है।
  • आसानी से त्वचा में समा जाती है| 
  • यह उसके गड्ढे को भरने के साथ साथ त्वचा को मुलायम बनाती है | 

अवगुण:

  • पैराबेन मुक्त है।


Most Popular


More on this topic


Related Articles