Home > beauty care tips > हेयर केयर

बालों के लिए 15 सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू

लेकिन बताने से पहले मैं आपको पूछता हूँ की क्या आपको 15 सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू के नाम के बारे में पता है ? क्या आप भी डैंड्रफ से परेशान है , तो आपको तो पता ही होगा कि डैंड्रफ प्रदूषण और कई अन्य कारणों हो सकता है अगर आप कही कॉलेज जा रहे है  या ऑफिस में काम कर रहे है और आपके  बालों और कपडे पे ड्रैंड्रफ दिखाई दे तो आपको अच्छा नहीं लगता है इससे आपकी इमेज पर इफ़ेक्ट गिरने लगता है और आपका दीमाक बार बार डैंड्रफ की ओर लगा रहता है |

आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मार्किट में कई तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको मार्किट में बेस्ट शैम्पू के बारे में बताएगे I

यदि आप एंटी-डैंड्रफ का शैंपू की  बात करे तो यह , हमारे दिमाग में जुड़े कई गलतफहमी और कई लोगों को लगता है कि इसके इस्तेमाल से बाल खराब हो जाएंगे। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले कुछ तथ्य उन चीज़ों से संबंधित हैं जो आपको जानने की आवश्यकता होता है यही सब बात आपको नीचे बताया हूँ कि ऐसे 15 सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू है जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छे है | डैंड्रफ का रामबाण इलाज और रूसी के लिए शैम्पू चाहिए तो आपको इस एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल आपको अपने बालो के लिए करना पड़ेगा |

बालो के लिए बेस्ट एंटी डैंड्रफ शैम्पू के नाम 

डैंड्रफ एक बहुत ही सामान्य त्वचा की स्थिति है जिसके कारण आपके सर में डैंड्रफ बहुत मात्रा में बढ़ जाता है | अगर ठीक से साफ न किया जाए तो सर में खुजली हो सकती है। डैंड्रफ शैम्पू आपके बालों को पोषण देने में मदद करता है और स्कैल्प को साफ करता है। इसलिए आपको नीचे सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू के बारे में बताया हूँ |  

TOP 15 ANTI DANDRUFF SHAMPOO PRICE ON AMAZON WEIGHT
हेड एंड शोल्डर स्मूथ एंड सिल्की एंटी डैंड्रफ शैम्पू ₹325.00 650ml
वाओ एंटी डैंड्रफ शैंपू  ₹319.00 300Ml
बायोटीक बायो नीम मारगोसा एंटी डैंड्रफ शैम्पू ₹206.00 340ml
हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल एंटी डैंड्रफ शैम्पू ₹486.00 1 L
खादी मौरी हर्बल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू  ₹142.00 210 Ml
हिमालया एंटी डैंड्रफ शैम्पू  ₹382.00 700ml
डव डैंड्रफ केयर शैम्पू ₹284.00 340 ml
लोरियल पेरिस फॉल रेसिसट 3X एंटी-डैंड्रफ शैम्पू  - -
वीएलसीसी डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू Currently unavailable 200ml
प्रेमसंस सेबामेड एंटी डैंड्रफ शैम्पू ₹499.00 200ml
स्कैल्प प्रो एंटी डैंड्रफ शैम्पू ₹172.00 100ml
नाइल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू ₹166.00 400ml
द योगी रेड अनियन शैम्पू - -
रिइक्विल डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू ₹405.00 250 ml
डिवाइन इंडिया एंटी-डैंड्रफ हर्बल शैम्पू ₹239.00 200ml

1.हेड एंड शोल्डर स्मूथ एंड सिल्की एंटी डैंड्रफ शैम्पू

डैंड्रफ बालों के लिए हेड एंड शोल्डर डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करिए यह कंपनी काफी मानी जानी वाली ब्रांड है यह शैम्पू काफी लोगो को पसंद आने वाला शैम्पू है और इस कंपनी का कहना है की डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आपको इस शैम्पू को दो हफ्ते तक इस्तेमाल करना है और बेहतर परिणाम के लिए कंपनी का कहना है की शैम्पू और कंडीशनर दोनों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।

घुँघरालु  बालो को सिर्फ एक बार धोने से ही इनमे फर्क दिखना शुरू हो  जाता हैं .कम्पनी का दवा हैं क ये १००% प्रभाव शाली  है .यह शैम्पू   मैं  Sodium Lauryl Sulfate ,Glycol Distearate जैसे  तत्व मौजूद  हे जिससे आपके बालों से गंदगी और तेल हटाने मैं मदद करता  हैं | अगर आप के बाल रूखे और बेजान तो यह शैम्पू  के साथ जा  क्यों के यह  बालों को 24 घंटे तक उलझने से बचाता है और बालों को  सिल्की और स्मूथ बनाए रखता |

 विशेषताए:- 

  • रूखे सूखे बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू
  • 100 प्रतिशत रूसी बालों से छुटकारा दिलाता है 
  • सूखे और घुंघराले बालों से सिर्फ एक धुलाई में स्मूद और सिल्की बनाये | 
  • रोजाना इस शैंपू का इस्तेमाल करने से रूसी से छुटकारा पाया जा सकता है।

गुण:

  • यह शैम्पू डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है और बालो में चमक के साथ स्मूथ बनाये रखता है                  
  • उलझे बालो की समस्या से छुटकारा दिलाता है            

अवगुण

  • यह शैम्पू अल्कोहल मुक्त है |  
  • इसकी खुशबू कृत्रिम।
  • संवेदनशील त्वचा वालों के स्कैल्प में जलन हो सकती है।

कीमत:- ₹325.00

2. वाओ एंटी डैंड्रफ शैंपू 

वाओ एंटी डैंड्रफ शैंपू की बात की जाये तो इस कंपनी ने मार्किट में काफी अच्छा नाम बनाया है इसके तरह तरह के प्रोडक्ट मार्किट में उपलब्ध है jinme se ek resi ko khatam karne waale shampoos bhi hain  इस शेम्पू को प्राकृतिक उत्पादों से तैयार किया गया है और यह शैम्पू डैंड्रफ को नियंत्रित करने में मदद करता है साथ ही आपके स्कैल्प में होने वाली खुजली को भी कम करता है कंपनी का दावा है  कि बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है साथ ही इसकी चमक और बरकरार रखता है।

विशेषताए:- 

  • साफ और स्वस्थ चमकदार बाल बनाये | 
  • प्रमाणित ऑर्गेनिक देवदार और चाय के पेड़ से तैयार किया गया है | 
  • यह पूरी तरह से सल्फेट, पैराबेन मिनरल ऑयल से मुक्त है।
  • इस कंडीशन शैम्पू में सोया प्रोटीन, बादाम प्रोटीन, शीया बटर और मोरक्कन आर्गन ऑयल भी शामिल हैं। 

गुण:

  • यह केमिकल फ्री शैम्पू है इस प्रोडक्ट को टी-ट्री ऑयल, आर्गन ऑयल, शिया बटर जैसे उत्पादों से मुक्त है 

अवगुण

  • यह शैम्पू आपके बालों को ड्राई बना सकता है | 

कीमत:- ₹319.00

3. बायोटीक बायो नीम मारगोसा एंटी डैंड्रफ शैम्पू

बालों के डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक बायोटीक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का उपयोग कारना चाहिए कंपनी इस प्रोडक्ट में भृंगराज, नीम और रीठा की मदद से बनाया है  यह शैंपू रूखेपन, खुजली और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। और इस शैम्पू को रेगुलर यूज़ किया जा सकता है। 

विशेषताए:- 

  • रूसी बालों को नियंत्रित करने के लिए भृंगराज जड़ी बूटी का इस्तेमाल किया गया है | 
  • डैंड्रफ़ से छुटकारा दिलाये और बालों को चमकदार एंड कोमल बनाये | 
  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त माना गया है |  

गुण:-

  • यह एक हर्बल शैम्पू है |
  • इसकी खुशबू अच्छी है और बाल कोमल बनाने में मदद करती है और डैंड्रफ कम करने फायदेमंद है 

अवगुण:-

  • केमिकल मुक्त है यह क्रीम गाड़ा आता है | 

कीमत:- ₹206.00

4. हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल एंटी डैंड्रफ शैम्पू

हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हो कंपनी का कहना है की इस शैम्पू आपके डैंड्रफ से 100% छुटकारा दिला सकता है और यह शैम्पू आपके स्कैल्प और बालों को साफ करने में मदद करता है | 

विशेषताए:-

  • यह 100 प्रतिशत बालो की रूसी से छुटकारा दिलाता है | 
  • बालो के स्कैल्प ठंडा और ताज़ा महसूस करता है | 
  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयोगी | 
  • यह शैम्पू रोज़ाना इस्तेमाल किया जा सकता है | 

गुण:

  • शैम्पू की सुगंध मनमोहक है।
  • यह आपके स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है  जिससे दिमाग को शांति मिलती और रेगुलर यूज़ किया जा सकता है | 

अवगुण:-

  • लगातार इस्तेमाल यूज़ करने से स्किन की स्कैल्प रूखा हो सकता है।

कीमत:- ₹486.00


5. खादी मौरी हर्बल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू 

खादी मौरी शैम्पू आपके बालो के डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है कंपनी ने इसे कई पदार्थ जैसे हीना, नीम, तुलसी, रोजमेरी और नेटल से मिलकर बनाती है। कंपनी का दावा है की यह ड्रैंडफ को खत्म करने के साथ ही बालों की क्वॉलिटी को बेहतर बनाये रखती है।

विशेषताए:-

  • सभी प्रकार के बालों लिए बहुत ही बढ़िया है | 
  • इसमें हनी, नीम, तुलसी, नेटल, दौनी और कांटा सेब जैसे मजबूत रूसी विरोधी जड़ी-बूटियों से तैयार किया है | 
  • आपके बालों की गुणवत्ता को फिर से जीवंत करने में मदद करता है| 
  • बालों को मजबूत बनता है और बालों को झड़ने में मदद करता है | 

गुण:-

  • नेचुरल पदार्थों से बनाया गया है |
  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है |
  • इस शैम्पू में केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है |

अवगुण:-

  •  कुछ लोगों को इसकी इसमेल नापसंद हो सकती है।

कीमत:- ₹142.00

6. हिमालया एंटी डैंड्रफ शैम्पू 

ड्रैंडफ दूर करने के लिए हिमालया हर्बल्स एंटी डैंड्रफ शैम्पू आपके लिए प्रभावी माना गया है। इस में  शैम्पू मौजूद प्राकृतिक तत्व बालों को नमी देने में मदद करते हैं जिससे आपके बालो के रूखेपन को भी कम किया जा सकता है। कंपनी का दावा है की इसमें टी-ट्री ऑयल और एलोवेरा डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने काम करते है |

विशेषताए:-

  • हिमालय का एंटी-डैंड्रफ शैम्पू धीरे धीरे डैंड्रफ को काम करता है और बालों की जड़ों को पोषण और मजबूती प्रदान करता है | 
  • यह बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करते हैं | 
  • इसमें टी ट्री ऑयल, चिकपी और एलो वेरा जैसे हर्बल अवयवों का भरपूर इस्तेमाल किया है | 
  • बालों को मुलायम और स्वत प्रदान करता है।

गुण:-

  • बालो को स्वस्थ बनाए रखता है |
  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त। बालों को मॉइस्चराइज बनाता है |                                    
  • स्कैल्प में होने वाली खुजली से राहत दिला सकता है।

अवगुण:-

  • इसके रोजाना इस्तेमाल से बाल टूट सकते हैं।
  • सभी सामग्रियों की जानकारी नहीं दी गई है।

कीमत:- ₹382.00


7. डव डैंड्रफ केयर शैम्पू

कही न कही आप भी डैंड्रफ से परेशान हो तो आपके के लिए डव केयर एंटी-डैंड्रफ शैंपू काफी फायदेमंद साबित होगा यह शैम्पू पहली धुलाई से डैंड्रफ हटाने का कार्य करता है और साथ ही बालों को पोषण देने में और बालो में नमी बनाये रखता है कंपनी ने इसे  zpto के साथ तैयार किया है | 

विशेषताए:-

  • यह 100 % बालो को मुलायम और डैंड्रफ फ्री है | 
  • यह एंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू  जड़ से ऊपर तक आपके बालों को पोषण देता है | 
  • यह शैम्पू आपके बालों को नुकसान पहुंचाए बिना आपके स्कैल्प से डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है।
  • पहली धुलाई से डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है | 

गुण:-

  • रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • बालों के लिए थोड़ा-सा शेम्पू काफी है |
  • केमिकल पैराबेन से मुक्त है |
  • अच्छी खुशबू है। बालों की सफाई गहराई से करता है।
  • डैंड्रफ के कारण होने वाली खुजली को कम करे।

अवगुण:- 

  • यह आपके डैंड्रफ को कम तो करता है पर खत्म नहीं करता है | 

कीमत:- ₹284.00


8. लोरियल पेरिस फॉल रेसिसट 3X एंटी-डैंड्रफ शैम्पू 

लोरियल पेरिस के भी कई सारे प्रोडक्ट मार्किट पाए जाते है उन्ही में से एक फॉल रेसिसट 3X एंटी-डैंड्रफ शैम्पू भी है।कंपनी यह दावा करती है की यह शैम्पू आपके  डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही बालों को झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है साथ ही आपके बालों को सुंदर और स्वस्थ बना सकता है। जो हेयर ग्रोथ करने के साथ साथ बालों से डैंड्रफ को दूर करने में  मदद करते हैं। 

विशेषताए:-

  • बालों के जड़ को पोषण देता है
  • यह शैम्पू बालों को मजबूत बनता है | 
  • बाल के फाइबर को पूर्ण जीवित करता है |
  • स्वस्थ और सुंदर बाल प्रदान करता है |  

गुण:- 

  • यह गहराई से स्कैल्प  की सफाई करता है |
  • बालों को मजबूत बना सकता है।
  • यह बालो को मॉइस्चराइजिंग करता है |

अवगुण:-  

  • यह आपके बालों को झड़ने से रोक सकता है, लेकिन कुछ लोगो का कहना है की हेयरफॉल नहीं रोक सकता।

9. वीएलसीसी डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू

वीएलसीसी डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू यह भी इस सूची में शामिल है यह प्रोडक्ट कई नेचुरल सामग्रियों से युक्त पाया गया है। कंपनी का कहना है की इसमें रोजमेरी और स्पेयरमिंट ऑयल का उपयोग किया गया है। यह वीएलसीसी शैम्पू डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही बालों के मॉइस्चर को बनाए रखने में मदद करते हैं।

विशेषताए:-

  • रूसी बालों से मुक्त करता है |
  • आपके स्कैल्प को कोमल बनाएं और बालो के कंडीशन को पुनर्जीवित करता है |
  • यह बालों को चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद करता है |  

गुण:- 

  • ड्रैंडफ को कंट्रोल करने मदद करता है |
  • स्कैल्प के ऑयल को अच्छे से कंट्रोल करता है |
  • रूसी से होने वाली खुजली को कम करे।
  • बालो को और मुलायम बनाता है। बजट फ्रेंडली।


अवगुण:-  

  • एसएलईएस केमिकल इसमें शामिल है |
  • जिसकी वजह से स्कैल्प एलर्जी हो सकती है।
  • शैम्पू ज्यादा गाढ़ा है।

10. प्रेमसंस सेबामेड एंटी डैंड्रफ शैम्पू

एसएलईएस केमिकल इसमें शामिल है | जिसकी वजह से स्कैल्प एलर्जी हो सकती है। शैम्पू ज्यादा गाढ़ा है। इस शेम्पू में मॉइस्चराइजिंग और कंडीशनिंग गुण बालों को पुर्नजीवित कर इनकी चमक को बरकरार रखते हैं। ये आपके स्कैल्प के ऑयल को नियंत्रित कर सकता है।

विशेषताए:-

  • 100% साबुन और क्षार मुक्त है | 
  • यह धीरे-धीरे बालों के डैंड्रफ को काम करता है | 
  • मॉइस्चराइजिंग ग्री बालों को और कंडीशनिंग सामपुनर्जीवित करती है |

गुण:- 

  • डैंड्रफ को नियंत्रित करे।
  • बालों को पोषण देने का काम करता है |
  • कंपनी का कहना है की 14 दिन में डैंड्रफ को 50 प्रतिशत कम करे।

अवगुण:- 

  • रूखे बालों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता।
  • एसएलएस जैसे रसायन का इस्तेमाल किया गया है।

कीमत:- ₹499.00

11. स्कैल्प प्रो एंटी डैंड्रफ शैंपू

एंटी डैंड्रफ शैम्पू ये भी इस सूची में बेस्ट डैंड्रफ शैम्पू माना गया है यह शैम्पू बालो के डैंड्रफ को खत्म करने के लिए अलग फार्मूला से बनाया गया है और इस शैम्पू में क्लिम्बाजोल और जेडपीटीओ केमिकल के मिश्रण से तैयार किया गया फार्मूला है इससे होने वाले समस्याओ से बचाता है कंपनी का दावा है  यह शैम्पू बालो को मजबूत बनाने के साथ साथ बालो को कंडीशनर करने में मदद करती है | 

विशेषताए:-

  • यह बालों को झड़ने से रोकता है |  
  • यह सभी प्रकार के रूसी को हटाने में मदद करता है | 
  • प्लास्टिक की बोतल में आता है | 

गुण:-

  • बालों को मॉइस्चराइज बनाती है इस शैम्पू को रोजाना में लिया जाता है|
  • डैंड्रफ से होने वाले समस्याओं से बचाता है |
  • बालो के डैंड्रफ से बचाता है |
  • इसके रेगुलर यूज़ से बालो को मोटा करती है |

अवगुण:- 

  • एसएलईएस फ्री है | 

कीमत:- ₹172.00

12. नाइल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू

क्या आप डैंड्रफ परेशान हो तो आपके लिए नाइल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू आपके बालो के के लिए काफी बेस्ट है इस शैम्पू में दही, एलोवेरा और नींबू जैसी प्राकृतिक सामग्रियों सरे बनाया गया प्रोडक्ट है  इसमें मौजूदा तत्व डैंड्रफ को दूर करते है और साथ ही बालो को मजबूत और सिल्की बनाते है |  

विशेषताए:-

  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है | 
  • पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए | 
  • यह शैम्पू हानिकारक सामग्री से मुक्त है | 
  • इसके रेगुलर इस्तेमाल से बाल स्वस्थ और मजबूत बने रहते है | 

गुण:- 

  • केमिकल रहित है |
  • एसएलएस केमिकल फ्री है |
  • ऑइल बालो के लिए सर्वश्रेष्ठ है इसकी महक अच्छी | 

अवगुण:-

  • इसके इस्तेमाल से बालों को रूखा बना सकता है |  
  • कई लोगो का मानना है | डैंड्रफ को हटाने प्रभावी नहीं है | 

कीमत:- ₹166.00

13. द योगी रेड अनियन शैम्पू

द योगी रेड अनियन शैम्पू भी इस सूची में शामिल किया है कंपनी का दवा है की 100% आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है यह बालो को पोषण देने और उन्हें मॉइस्चराइज बनाने में मदद करता है। यह प्राकृतिक जड़ी बूटीओ से तैयार किया गया उत्पात है और इसमें विटामिन ई का उपयोग किया गया है इसी कारण से कई लोग इस शैम्पू को पसंद करते है |  

विशेषताए:-

  • इसका इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं भी कर सकते है | 
  • झड़ते बालों को रोकने में मदद करता है |  
  • बालों को मजबूत बनाने के साथ ही मॉइस्चराइज़र भी करता है |
  • सिर को आराम देता है और तनाव को कम करता है। 

गुण:-

  • बालों को पोषण देने में मदद करे |
  • डैंड्रफ को नियंत्रण करता है।
  • प्याज, मेथी और आंवला युक्त।
  • बालों की खुजली को कम करता है। 

अवगुण:-

  • पैराबेन मुक्त है  

14. रिइक्विल डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू

बेस्ट शैम्पू की बात करे तो रिइक्विल डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू भी मार्केट में काफी फामेश है  इस प्रोडक्ट में पिरोक्टोन और ओलामाइन का मिश्रण किया गया है कंपनी का कहना है की इसके इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन को कम करने के लिए किया गया है इस शैम्पू में मौजूदा पिरोक्टोन और ओलामाइन ड्रैंड्रफ को कम करने में मदद करता है | 

विशेषताए:-

  • इस शैंपू में सल्फेट फ्री, सिलिकॉन फ्री और पैराबेन फ्री है |
  • इसमें पिरोक्टोन ओलामाइन और 7 वनस्पत्तिओ से तैयार किया गया है | 
  • एंटी-फंगल, डैंड्रफ और एंटी-बैक्टीरियल को काम करता है |

गुण:-

  • पैराबेन केमिकल से मुक्त |
  • बालों में होने वाली खुजली को कम कर सकता है |
  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त।

अवगुण:-

  • शैम्पू पतला है।
     

कीमत:- ₹405.00

15. डिवाइन इंडिया एंटी-डैंड्रफ हर्बल शैम्पू

डैंड्रफ से छुटकारा पाने की लिए आपके लिए कैसा शैम्पू फायदे मंद है तो अभी भी यही सोचते हो तो आप के लिए डिवाइन इंडिया एंटी-डैंड्रफ हर्बल शैम्पू इस्तेमाल कर सकते है यह शैम्पू आपके बालो की जडो को मजबूत बनाने के साथ ही आपके के स्कैल्प को भी स्वस्थ बनाता है कंपनी का दावा है की यह आपके बालो में नमी और रोजमेरी ऑयल बालों को पोषण देने में भी मदद करते हैं।

विशेषताए:-

  • बालों को झड़ने से बचाता है | 
  • बालों को बढ़ाने में मदद करता है|
  • नीम और रोज़मिरी से तैयार किया गया प्रोडक्ट है |
  • यह 200ml के प्लास्टिक बॉटल में आता है |

गुण:-

  • बालों को स्मूथ और सिल्की बनाएं।
  • सल्फेट और पैराबेन मुक्त |  
  • बालों को झड़ने से रोकता है |
  • प्राकृतिक सामग्री शामिल है।

अवगुण:-

  • इसके रेगुलर यूज़ से बालों को रूखा बना सकता है | 

कीमत:- ₹239.00

आर्गन ऑयल शैंपू खरीदते समय ध्यान में रखने योग्य बातें |

डैंड्रफ से लड़ने वाले शैम्पू का मुख्य काम बालों को अच्छी तरह धोना, साफ करना और बालों में जमा हुए बालों को तोड़ना है। इसलिए, एक ऐसा शैम्पू चुनना आवश्यक है जो अच्छी तरह से झागदार हो और आसानी से साफ़ करने में सक्षम हो। डैंड्रफ को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू उपलब्ध हैं जो हर तरह के बालों के लिए उपयुक्त हैं। आपको अपने बालों के लिए उपयुक्त उत्पाद का चयन करना चाहिए।

  • रूखे बालों के लिए बनाए गए एंटी-डैंड्रफ शैंपू आपके बालों को हाइड्रेट रखेंगे। 
  • अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है या ऑयली बाल हैं तो शैम्पू आपके स्कैल्प और बालों से तेल को हटा सकता है।
  • इसके अलावा, तीन आवश्यक तत्व जैसे सैलिसिलिक एसिड, पाइरिथियोन जिंक और सेलेनियम सल्फर रूसी से छुटकारा पाने और सबसे प्रभावी परिणाम देने में मदद कर सकते हैं। 
  • इन अवयवों में से केवल एक फंगस को लड़ने और अनुकूलन करने में सक्षम बनाता है, जिसके परिणामस्वरूप अस्थायी प्रभाव पड़ता है।
उपर्युक्त उत्पादों पर हमारी समीक्षा

ऊपर बताए गए सभी शैंपू हैं जिन्हें आपको बस अपने बजट के अनुसार खरीदने की जरूरत है और साथ ही अपने स्कैल्प के प्रकार के अनुसार भी। हम आशा करते हैं कि सर्वश्रेष्ठ एंटी डैंड्रफ शैम्पू के लिए इस ब्लॉग ने आपको स्कैल्प से डैंड्रफ को हटाने के लिए शैम्पू खोजने में मदद की होगी।