Home > khubsurati or nikhar ke upchar > Personal Care

15 सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू आपके बालों के लिए

क्या आप भी डैंड्रफ से परेशान है  तो आपको तो पता ही होगा कि डैंड्रफ प्रदूषण और कई अन्य कारणों हो सकता है अगर आप कही कॉलेज जा रहे है  या ऑफिस में काम कर रहे है और आपके  बालों और कपडे पे ड्रैंड्रफ दिखाई दे तो आपको अच्छा नहीं लगता है इससे आपकी इमेज पर इफ़ेक्ट गिरने लगता है और आपका दीमाक बार बार डैंड्रफ की ओर लगा रहता है आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मार्किट में कई तरह  
तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको मार्किट में बेस्ट शैम्पू के बारे में बताएगे I

बालो के लिए बेस्ट एंटी डैंड्रफ शैम्पू के नाम 

1. हेड एंड शोल्डर स्मूथ एंड सिल्की एंटी डैंड्रफ शैम्पू

डैंड्रफ बालों के लिए हेड एंड शोल्डर डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करिए यह कंपनी काफी मानी जानी वाली ब्रांड है यह शैम्पू काफी लोगो को पसंद आने वाला शैम्पू है और इस कंपनी का कहना है की डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आपको इस शैम्पू को दो हफ्ते तक इस्तेमाल करना है और बेहतर परिणाम के लिए कंपनी का कहना है की शैम्पू और कंडीशनर दोनों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।

यह शैम्पू डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है और बालो में चमक के साथ स्मूथ बनाये रखता है उलझे बालो की समस्या से छुटकारा दिलाता है यह शैम्पू अल्कोहल मुक्त है| इसकी खुशबू कृत्रिम। संवेदनशील त्वचा वालों के स्कैल्प में जलन हो सकती है।

2. वाओ एंटी डैंड्रफ शैंपू 

वाओ एंटी डैंड्रफ शैंपू की बात की जाये तो इस कंपनी ने मार्किट में काफी अच्छा नाम बनाया है इसके तरह तरह के प्रोडक्ट मार्किट में उपलब्ध है इस शेम्पू को प्राकृतिक उत्पादों से तैयार किया गया है और यह शैम्पू डैंड्रफ को नियंत्रित करने में मदद करता है साथ ही आपके स्कैल्प में होने वाली खुजली को भी कम करता है कंपनी का दावा है  कि बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है साथ ही इसकी चमक और बरकरार रखता है।यह केमिकल फ्री शैम्पू है इस प्रोडक्ट को टी-ट्री ऑयल, आर्गन ऑयल, शिया बटर जैसे उत्पादों से मुक्त है यह शैम्पू आपके बालों को ड्राई बना सकता है | 

3. बायोटीक बायो नीम मारगोसा एंटी डैंड्रफ शैम्पू

बालों के डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक बायोटीक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का उपयोग कारना चाहिए कंपनी इस प्रोडक्ट में भृंगराज, नीम और रीठा की मदद से बनाया है  यह शैंपू रूखेपन, खुजली और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। और इस शैम्पू को रेगुलर यूज़ किया जा सकता है। यह एक हर्बल शैम्पू है | इसकी खुशबू अच्छी है और बाल कोमल बनाने में मदद करती है और डैंड्रफ कम करने फायदेमंद है केमिकल मुक्त है यह क्रीम गाड़ा आता है | 

4. हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल एंटी डैंड्रफ शैम्पू

हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हो कंपनी का कहना है की इस शैम्पू आपके डैंड्रफ से 100% छुटकारा दिला सकता है और यह शैम्पू आपके स्कैल्प और बालों को साफ करने में मदद करता है | शैम्पू की सुगंध मनमोहक है। यह आपके स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है  जिससे दिमाग को शांति मिलती और रेगुलर यूज़ किया जा सकता है | लगातार इस्तेमाल यूज़ करने से स्किन की स्कैल्प रूखा हो सकता है।

5. खादी मौरी हर्बल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू 

खादी मौरी शैम्पू आपके बालो के डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है कंपनी ने इसे कई पदार्थ जैसे हीना, नीम, तुलसी, रोजमेरी और नेटल से मिलकर बनाती है। कंपनी का दावा है की यह ड्रैंडफ को खत्म करने के साथ ही बालों की क्वॉलिटी को बेहतर बनाये रखती है।नेचुरल पदार्थों से बनाया गया है | सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है | इस शैम्पू में केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है |

6. हिमालया एंटी डैंड्रफ शैम्पू 

ड्रैंडफ दूर करने के लिए हिमालया हर्बल्स एंटी डैंड्रफ शैम्पू आपके लिए प्रभावी माना गया है। इस में  शैम्पू मौजूद प्राकृतिक तत्व बालों को नमी देने में मदद करते हैं जिससे आपके बालो के रूखेपन को भी कम किया जा सकता है। कंपनी का दावा है की इसमें टी-ट्री ऑयल और एलोवेरा डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने काम करते है |बालो को स्वस्थ बनाए रखता है | सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त। बालों को मॉइस्चराइज बनाता है | स्कैल्प में होने वाली खुजली से राहत दिला सकता है।इसके रोजाना इस्तेमाल से बाल टूट सकते हैं। सभी सामग्रियों की जानकारी नहीं दी गई है।

7. डव डैंड्रफ केयर शैम्पू

कही न कही आप भी डैंड्रफ से परेशान हो तो आपके के लिए डव केयर एंटी-डैंड्रफ शैंपू काफी फायदेमंद साबित होगा यह शैम्पू पहली धुलाई से डैंड्रफ हटाने का कार्य करता है और साथ ही बालों को पोषण देने में और बालो में नमी बनाये रखता है कंपनी ने इसे  zpto के साथ तैयार किया है | 

रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है | बालों के लिए थोड़ा-सा शेम्पू काफी है | केमिकल पैराबेन से मुक्त है | अच्छी खुशबू है। बालों की सफाई गहराई से करता है। डैंड्रफ के कारण होने वाली खुजली को कम करे। यह आपके डैंड्रफ को कम तो करता है पर खत्म नहीं करता है | 

8. लोरियल पेरिस फॉल रेसिसट 3X एंटी-डैंड्रफ शैम्पू 

लोरियल पेरिस के भी कई सारे प्रोडक्ट मार्किट पाए जाते है उन्ही में से एक फॉल रेसिसट 3X एंटी-डैंड्रफ शैम्पू भी है।कंपनी यह दावा करती है की यह शैम्पू आपके  डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही बालों को झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है साथ ही आपके बालों को सुंदर और स्वस्थ बना सकता है। जो हेयर ग्रोथ करने के साथ साथ बालों से डैंड्रफ को दूर करने में  मदद करते हैं। यह गहराई से स्कैल्प  की सफाई करता है | बालों को मजबूत बना सकता है। यह बालो को मॉइस्चराइजिंग करता है |यह आपके बालों को झड़ने से रोक सकता है, लेकिन कुछ लोगो का  कहना है की हेयरफॉल नहीं रोक सकता।

9. वीएलसीसी डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू

वीएलसीसी डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू यह भी इस सूची में शामिल है यह प्रोडक्ट कई नेचुरल सामग्रियों से युक्त पाया गया है। कंपनी का कहना है की इसमें रोजमेरी और स्पेयरमिंट ऑयल का उपयोग किया गया है। यह वीएलसीसी शैम्पू डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही बालों के मॉइस्चर को बनाए रखने में मदद करते हैं। ड्रैंडफ को कंट्रोल करने मदद करता है | स्कैल्प के ऑयल को अच्छे से कंट्रोल करता है | रूसी की वजह से होने वाली खुजली को कम करे। बालो को और मुलायम बनाता है। बजट फ्रेंडली।एसएलईएस केमिकल इसमें शामिल है | जिसकी वजह से स्कैल्प एलर्जी हो सकती है। शैम्पू ज्यादा गाढ़ा है।

10. प्रेमसंस सेबामेड एंटी डैंड्रफ शैम्पू

एसएलईएस केमिकल इसमें शामिल है | जिसकी वजह से स्कैल्प एलर्जी हो सकती है। शैम्पू ज्यादा गाढ़ा है। इस शेम्पू में मॉइस्चराइजिंग और कंडीशनिंग गुण बालों को पुर्नजीवित कर इनकी चमक को बरकरार रखते हैं। ये आपके स्कैल्प के ऑयल को नियंत्रित कर सकता है।डैंड्रफ को नियंत्रित करे। डैंड्रफ को नियंत्रित करे। बालों को पोषण देने का काम करता है | कंपनी का कहना है की 14 दिन में डैंड्रफ को 50 प्रतिशत कम करे।रूखे बालों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता। एसएलएस जैसे रसायन का इस्तेमाल किया गया है।

11. स्कैल्प प्रो एंटी डैंड्रफ शैंपू

एंटी डैंड्रफ शैम्पू ये भी इस सूची में बेस्ट डैंड्रफ शैम्पू माना गया है यह शैम्पू बालो के डैंड्रफ को खत्म करने के लिए अलग फार्मूला से बनाया गया है और इस शैम्पू में क्लिम्बाजोल और जेडपीटीओ केमिकल के मिश्रण से तैयार किया गया फार्मूला है इससे होने वाले समस्याओ से बचाता है कंपनी का दावा है  यह शैम्पू बोलो को मजबूत बनाने के साथ साथ बालो को कंडीशनर करने में मदद करती है | बालों को मॉइस्चराइज बनाती है इस शैम्पू को रोजाना में लिया जाता है| डैंड्रफ से होने वाले समस्याओं से बचाता है | बालो के डैंड्रफ से बचाता है | इसके रेगुलर यूज़ से बालो को मोटा करती है |एसएलईएस फ्री है 

12. नाइल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू

क्या आप डैंड्रफ परेशान हो तो आपके लिए नाइल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू आपके बालो के के लिए काफी बेस्ट है इस शैम्पू में दही, एलोवेरा और नींबू जैसी प्राकृतिक सामग्रियों सरे बनाया गया प्रोडक्ट है  इसमें मौजूदा तत्व डैंड्रफ को दूर करते है और साथ ही बालो को मजबूत और सिल्की बनाते है | केमिकल रहित है | एसएलएस केमिकल फ्री है | ऑइल बालो के लिए सर्वश्रेष्ठ है इसकी महक अच्छी | इसके इस्तेमाल से बालों को रूखा बना सकता है |  कई लोगो का मानना है | डैंड्रफ को हटाने प्रभावी नहीं है | 

13. द योगी रेड अनियन शैम्पू

द योगी रेड अनियन शैम्पू भी इस सूची में शामिल किया है कंपनी का दवा है की 100% आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है यह बालो को पोषण देने और उन्हें मॉइस्चराइज बनाने में मदद करता है। यह प्राकृतिक जड़ी बूटीओ से तैयार किया गया उत्पात है और इसमें विटामिन ई का उपयोग किया गया है इसी कारण से कई लोग इस शैम्पू को पसंद करते है | बालों को पोषण में मदद करे | डैंड्रफ को नियंत्रण करता है। प्याज, मेथी और आंवला युक्त।बालों की खुजली को कम करता है। पैराबेन मुक्त।

14. रिइक्विल डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू

बेस्ट शैम्पू की बात करे तो रिइक्विल डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू भी मार्केट में काफी फामेश है  इस प्रोडक्ट में पिरोक्टोन और ओलामाइन का मिश्रण किया गया है कंपनी का कहना है की इसके इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन को कम करने के लिए किया गया है इस शैम्पू में मौजूदा पिरोक्टोन और ओलामाइन ड्रैंड्रफ को कम करने में मदद करता है | 
पैराबेन केमिकल से मुक्त | बालों में होने वाली खुजली को कम कर सकता है | सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त।
शैम्पू पतला है।

15. डिवाइन इंडिया एंटी-डैंड्रफ हर्बल शैम्पू

डैंड्रफ से छुटकारा पाने की लिए आपके लिए कैसा शैम्पू फायदे मंद है तो अभी भी यही सोचते हो तो आप के लिए डिवाइन इंडिया एंटी-डैंड्रफ हर्बल शैम्पू इस्तेमाल कर सकते है यह शैम्पू आपके बालो की जडो को मजबूत बनाने के साथ ही आपके के स्कैल्प को भी स्वस्थ बनाता है कंपनी का दावा है की यह आपके बालो में नमी और रोजमेरी ऑयल बालों को पोषण देने में भी मदद करते हैं। बालों को स्मूथ और सिल्की बनाएं। सल्फेट और पैराबेन मुक्त |  बालों को झड़ने से  रोकता है | प्राकृतिक सामग्रियों शामिल है।
इसके रेगुलर यूज़ से बालों को रूखा बना सकता है |