Home > electronic appliances > स्मार्ट LED TV

सबसे सस्ता LED TV

क्या आपको जानते हो की सबसे सस्ता LED कौन कौन से है ? नही न तो आज आपको सबसे सस्ता एलईडी टीवी के बारे में बताने वाला हूँ जो आप अपने कम बजट के साथ खरीद सकते हैं। आज बाजारों में बहुत सारे टीवी देखने को मिलते है। आपके पास टीवी के लिए हजारों विकल्प है आपको जिस कंपनी का टीवी पसंद है आप खरीद सकते हैं | सब एलसीडी टीवी की कीमत में आपको फर्क देखने को मिलेगा सबसे सस्ता LED TV के लिस्ट में |

हम सब जानते है की टीवी आज के समय में हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है  क्यू पता है क्योंकि टीवी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और साथ में हमारे जीवन के मनोरंजन के भी साधन बन गया है | हम कई मनोरंजन वाले प्रोग्राम देखते है परिवार के साथ जिससे हमे बहुत खुशी मिलता है | 

आज इस जनरेशन में टीवी भी टेक्नोलॉजी के मामले बहुत आगे निकल चुका है आप को पता होगा की बहुत साल पहले हमे सिर्फ ब्लॉक एंड वाइट टीवी देखने को मिलता था पर आज के दौर में आपको टीवी के विभिन्न प्रकार दिखाई देती है ये सब कमाल टेक्नोलॉजी का है इसलिए हमको LED TV सबसे सस्ता  देखने को अब मिल रहा है इलसिए मैं आपको बताने वाला हूँ सबसे सस्ता LED TV के बारे में जिससे आप आसानी से खरीद सकते है बिना कुछ सोचे |

TOP 5 Smart TV PRICE ON AMAZON Weight
Mi LED TV 4A PRO 108 cm (43) फ़ुल HD एंड्रॉइड TV Currently unavailable 7 kg 400 g
OnePlus 80 cm (32 इंच) Y सीरीज़ HD रेडी LED स्मार्ट Android TV 32Y1 ₹15,999.00 3 kg 500 g
LG HD रेडी 32 इंच स्मार्ट TV ₹17,499.00 ‎5 kg 100 g
Samsung 80 cm (32 इंच) Wondertainment Series HD रेडी LED स्मार्ट TV ₹16,990.00 3 kg 800 g
AKAI 80 cm (32 इंच) HD रेडी स्मार्ट LED TV ₹14,999.00 ‎3 kg 500 g

सबसे सस्ता LED TV लिस्ट

अगर आप सबसे सस्ते 32 इंच एलईडी टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हों तो आप सही जगह पर आए हो | हमने आपके लिए एक सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ कई सबसे सस्ते 32 इंच एलईडी टीवी कीमतों की एक विशेष रूप से सूची तैयार की है, जो आपके लिए सस्ते एलईडी टीवी खरीदने में मदद करने के लिए साबित हो सकता है।

1. Mi LED TV 4A PRO 108 cm (43) फ़ुल HD एंड्रॉइड TV

Mi यह कंपनी के नाम तो आपको पता ही है | Mi यह कंपनी प्रशिद्ध हो चूका है या TV के अलावा  भी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाते है जैसे की मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि प्रोडक्ट बनाते है |तो बात करते है  Mi LED TV 4A PRO की तो इसका रेसोल्यूशन आपको फ़ुल HD (1920 x 1080p) के साथ आता है और रिफ़्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ के साथ | इस TV  में आपको कनेक्टिविटी के साथ आता है जिससे आप सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट कर सकते हो और 3 HDMI पोर्ट हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 3 USB पोर्ट का भी सपोर्ट दिया है | और साउंड की आउट पुट की बात करे तो इसमें आपको 20 W आउटपुट. DTS-HD साउंड देखने को मिलता है | 

इस स्मार्ट TV विशेषताएं की बात करे तो इस  Android TV के साथ और PatchWall और सेट-टॉप बॉक्स इंटीग्रेशन मिलता है |   इस TV में Chromecast बिल्ट-इन है | 700,000+ hrs के कंटेंट और  Mi Remote साथ में Google वॉइस सर्च का फंक्शन दिया गया है | Mi LED TV 4A PRO का डिस्प्ले फ़ुल HD डिस्प्ले है और 7th जनरेशन ग्राफ़िक्स के साथ आता है और 15 भाषाओं में कंटेंट है  Play Store, YouTube, मूवी देखें, म्यूज़िक सुनें, Hotstar, Voot, Sony LIV, Hungama, Zee5, Eros Now, Alt Balaji, Sun NXT, Hooq, TVF, Epic ON, Flickstree. इस TV की वारंटी की बात करे तो या यह प्रोडक्ट पर 1 वर्ष की वारंटी और पैनल पर 1 वर्ष की अतिरिक्त वारंटी मिलता है | यह सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी है लोग इसे असानी से खरीद सकते है | 

इस LED TV  के Specification

प्रोडक्ट का मॉडल नंबर L43M5-AN
मेमोरी स्टोरेज क्षमता 8 GB
राम मेमोरी Installed Size 1 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम ‎Android
हार्डवेयर इंटरफ़ेस USB, HDMI
ग्राफ़िक्स कोप्रोसेसर Mali-450 MP3
ट्यूनर टेक्नॉलजी ‎NTSC/PAL
रिज़ॉल्यूशन 1080p
स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ ‎43 Inches
स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 pixels 

2. OnePlus 80 cm (32 इंच) Y सीरीज़ HD रेडी LED स्मार्ट Android TV 32Y1

OnePlus 80 cm (32 इंच) Y सीरीज़ HD रेडी LED स्मार्ट Android TV 32Y1 यह आपको दुसरो TV से काफी सस्ता मिलता है इस TV में आपको HD रेडी (1366x768) और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है | और कनेक्टिविटी की ओर देखे थे 2 HDMI पोर्ट सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए ये सब चीज़ आते है | इसका साउंड बहुत अच्छा है क्योंकि जब हम गाना सुनते है तो उसका साउंड क्वालिटी बहुत अच्छा आता है बहार इसका आऊटपुट 20 वॉट और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है | इस TV की खास विशेषताएं की बात करे तो Android TV 9.0 | OnePlus कनेक्ट | Google सहायक | प्ले स्टोर | Chromecast | साझा एल्बम | और इसमें बहुत सारे ऍप देखने को मिलते है जैसे की Netflix, YouTube, Prime वीडियो आदि देखने को मिलता है | यह एलईडी टीवी 32 इंच देखने में बहुत प्यारा लगता है | इस 32 inch एलईडी टीवी की कीमत बात करे तो यह आपके बजट में है इसको असानी से खरीदा जा सकता है | यह सबसे सस्ती टीवी है | 

इस LED TV  के Specification

प्रोडक्ट का मॉडल नंबर 32Y1
मेमोरी स्टोरेज क्षमता 8 GB
राम मेमोरी Installed Size 1 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम ‎Android
हार्डवेयर इंटरफ़ेस USB, HDMI
ग्राफ़िक्स कोप्रोसेसर Mali470 Triple core
ट्यूनर टेक्नॉलजी PAL/DVB-T/DVB-T2
रिज़ॉल्यूशन 720p
स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ ‎32 Inches
स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 pixels

कीमत:- ₹15,999.00

3.LG HD रेडी 32 इंच स्मार्ट TV

LG यह कंपनी भी बाकि के कंपनियों की तरह इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाता है जैसे की मोबाइल, स्मार्टवॉच , सेटअपबॉक्स और TV आदि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाते है इनमे से ही एक प्रोडक्ट है जो पूरे दुनिया में लोगो का मनोरंजन का साधन बन चुका है जिसे लोग बहुत पसंद करने लगे | 

तो अब बात करते है LG HD रेडी 32 इंच स्मार्ट TV की तो इसमें आपको HD रेडी (1366x768) रेसोल्यूशन के साथ आता है जिससे मूवी वगेरा देखने में बहुत अच्छा क्वालिटी दिखेगा और रिफ्रेश रेट 50 hertz के साथ आता है | इसका कनेक्टिविटी बहुत अच्छा होता है जैसे की इसमें 2 HDMI पोर्ट सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए कनेक्टिविटी दिया गया है इसके अलावा हम इसमें हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट दिया गया है जिससे असानी से कनेक्ट कर सकते है | 

यह एक वेब ओएस स्मार्ट TV है इसमें wi -fi इनबिल्ड है जिससे आप इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन कुछ भी देख सकते हो | इसके अलावा इसमें मौजूद  होम डैशबोर्ड, स्क्रीन मिररिंग, मिनी टीवी ब्राउज़र, मल्टी-टास्किंग आदि विशेषताएं दिया हुआ है | इसके वारंटी के बात करे तो जिस दिन हम TV खरीदते है उस दिनांक से LG Electronics द्वारा 1 साल की LG India व्यापक वारंटी और अतिरिक्त 1 साल की वारंटी पैनल/मॉड्यूल दिया जाता है |अगर प्रोडक्ट में कोई ख़राबी है, कुछ टूटा हुआ है, या फिर इसकी विशेषताएं दिये गए विवरण से मेल नहीं खातीं, तो आपको डिलीवरी के 10 दिनों के भीतर इस प्रोडक्ट का रिटर्न कर सकते हो | 

इस LED TV  के Specification

प्रोडक्ट का मॉडल नंबर 32LM563BPTC
मेमोरी स्टोरेज क्षमता 4 GB
राम मेमोरी Installed Size 1 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम ‎WebOS
हार्डवेयर इंटरफ़ेस USB, HDMI
ग्राफ़िक्स कोप्रोसेसर LG Graphic Processor
ट्यूनर टेक्नॉलजी PAL/DVB-T/DVB-T2
रिज़ॉल्यूशन 1366x768 Pixels
स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ ‎32 Inches
स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 pixels

कीमत:- ₹17,499.00

4.Samsung 80 cm (32 इंच) Wondertainment Series HD रेडी LED स्मार्ट TV 

अब बात करते है हमारे चौथे नंबर वाली TV की जिसका नाम Samsung 80 cm (32 इंच) Wondertainment Series HD रेडी LED स्मार्ट TV है | Samsung यह  कंपनी के स्मार्टफोन्स के मामले में बहुत प्रशिद्ध है बहुत सारे नए नए फीचर्स लेकर आया है और बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाती है इनमे से एक TV भी है | 

देखा जाए तो Samsung 80 cm (32 इंच) Wondertainment Series HD रेडी LED स्मार्ट TV यह देखने में बहुत अच्छा लगता है इसका बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छा है जिससे लोग बहुत पसंद करते है | इस स्मार्ट TV के रेसोल्यूशन  HD रेडी (1366x768) है और रिफ्रेश रेट  60 hertz है | इसकी भी कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है दुसरो के जैसे इसमें भी आप 2 HDMI पोर्ट सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट कर सकते हो |  हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट दिया जाता है जिससे आप  USB डिवाइस अराम से कनेक्ट कर सके | इसका साउंड आऊटपुट 20 वॉट और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है जो कि एक बेहतर साऊंड आउटपुट देता है | 

इस स्मार्ट TV की की खास विशेषता यह की आप इसे पर्सनल कंप्यूटर बना कर चला सकते हो और मोबाइल टू TV स्क्रीन शेयर कर सकते हो आराम से और इसके अलावा म्यूजिक सिस्टम, कंटेंट गाइड, शेयर मूवी कनेक्ट करें आदि कनेक्ट कर सकते है | अब इसके डिस्प्ले की बात करते है तो इसका डिस्प्ले LED पैनल के साथ आता है इसमें आपको HD पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलती है और यह एकदम स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है | इसका वारंटी इनवॉइस की दिनांक से ब्रांड द्वारा पैनल पर 1 वर्ष की व्यापक वारंटी और अतिरिक्त 1 वर्ष का होता है | 

इस LED TV  के Specification

प्रोडक्ट का मॉडल नंबर UA32T4340BKXXL
मेमोरी स्टोरेज क्षमता 8 GB
राम मेमोरी Installed Size 1.5 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम ‎Tizen
हार्डवेयर इंटरफ़ेस USB, HDMI
ग्राफ़िक्स कोप्रोसेसर Hyper Real
ट्यूनर टेक्नॉलजी ‎DVB-T2
रिज़ॉल्यूशन 768p
स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ ‎32 Inches
स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 pixels

कीमत:- ₹16,990.00

5.AKAI 80 cm (32 इंच) HD रेडी स्मार्ट LED TV

अब बात करते है AKAI 80 cm (32 इंच) HD रेडी स्मार्ट LED TV की जो हमारे लिस्ट के पांचवे नंबर पे आता है | जापानी ब्रैंड AKAI ने भारत में बहुत सरे  4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट LED TV लॉन्च किया है। यह टीवी एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। साथ ही इसमें AKAI एप स्टोर भी इनबिल्ट है।

AKAI  HD रेडी स्मार्ट LED TV का रिज़ॉल्यूशन HD रेडी (1366x768) रेसोल्यूशन के साथ आता है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ होता है  यह आपको 178 डिग्री चौड़ा देखने को मिलता है | इसकी कनेक्टिविटी कि बात करे तो इसमें आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 2 HDM पोर्ट दिया गया है और  हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिया गया है | IR पोर्ट डीवीडी / एसटीबी प्लेयर जैसे कनेक्टेड डिवाइस आदि को नियंत्रित करने के लिए दिया गया है इससे कुछ भी बहुत असानी से कनेक्ट कर सकते हो | इस TV का साउंड क्वालिटी बहुत अच्छा है इसके आउटपुट के बात करे तो इसमें आपको 20 वॉट आउटपुट मिलता है और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है और हाई साउंड क्वालिटी के लिए DTS Tru सराउंड भी दिया गया है | 

यह टीवी में भी दुसरो के जैसे ख़ास विशेषता है इसमें आपको स्क्रीन मिररिंग, क्लाउड ऐप स्टोर और वॉयस कमांड रिमोट अनुभव के साथ स्मार्ट टीवी होम स्क्रीन पर आपकी पसंदीदा स्ट्रीमिंग सामग्री को एक साथ लेकर आता है। इस स्मार्ट LED TV में आप Prime Video, Hotstar, Zee5, Sony LIV जैसे स्ट्रीमिंग चैनल देख सकते हो और इस TV में बिल्ट-इन स्मार्ट टीवी ओएस ऐप्स दिया गया है जिसके द्वारा आप यूट्यूब, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, Zee5, SonyLiv आदि देख सकते हो अपने स्मार्ट LED TV पर और इसका वारंटी खरीदारी की दिनांक से 1 साल की वारंटी प्रदान की जाती है |

इस LED TV  के Specification

प्रोडक्ट का मॉडल नंबर AKLT32S-DFL9W
मेमोरी स्टोरेज क्षमता 8 GB
राम मेमोरी Installed Size 1 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम ‎Android
हार्डवेयर इंटरफ़ेस HDMI, USB 2.0
ग्राफ़िक्स कोप्रोसेसर Mali-450 GPU
ट्यूनर टेक्नॉलजी PAL
रिज़ॉल्यूशन 768p
स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ ‎32 Inches
डिस्प्ले का प्रकार A+
स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 pixels

कीमत:- ₹14,999.00

LED TV खरीदते समय ध्यान में रखने योग्य बातें |

सबसे महत्वपूर्ण स्मार्ट टीवी के बारे में बात करे तो स्क्रीन बहुत प्रकार के मौजूद होते है। असल में, स्क्रीन में एलसीडी, एलईडी, ओएलडीडी, क्यूएलडीडी, और प्लाजा श्रेणी विकल्प शामिल हैं। एक स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले अपना बजट भेजें और फिर उस बजट में बेहतर स्मार्ट टीवी खरीदने की योजना बना सकते  हैं।

किसी भी टीवी को खरीदने से पहले, कनेक्शन पोर्ट को समझना बहुत जरुरी होता है | वर्तमान में, टीवी पर कम से कम दो एचडीएमआई सपोर्ट का समर्थन करने की आवश्यकता है।

वर्तमान में, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉट स्टार बहुत सारे वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। आप इस स्मार्ट टीवी में बहुत सारी सेवाए  दी गई है | यदि आपके घर पर इंटरनेट सेवाएं मौजूद हैं, तो यह बहुत उपयोगी साबित हो सकता है 

उपर्युक्त उत्पादों पर हमारी समीक्षा

इस लेख में हमने आपको सबसे सस्ते LED TV के बारे में बताया हूँ जिसके जरिये आप एक अच्छा LED TV खरीद सकते हो | इस लेख में हमने आपको सारे LED TV के फीचर्स और विशेषताए बताया गया है जिससे आपको  LED TV  के बारे में सारी जानकारी पता चल जाएगा की आपके लिए कौन-सा TV अच्छा होगा और कौन सा नहीं | 

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो को जरूर शेयर करे ताकि उनको LED TV लेने में परेशानी ना हो 


Most Popular


More on this topic


Related Articles