Home > khubsurati or nikhar ke upchar > Personal Care

बालो के लिए बेस्ट शैम्पू 

बालो के लिए बहुत से प्रकार की शैम्पू बाजारों में देखने को मिलता है और कुछ नकली प्रोडक्ट भी देखने को मिलता है ऐसे बहुत सारे कंपनी अपने ब्रांड के शैम्पू बनाते है लेकिन सबको अलग अलग कंपनी के शैम्पू पसंद आते है इसलिए शैम्पू खरीदते समय आप नकली प्रोडक्ट को न खरीदे | 

आपके बालो को मुलायम और अच्छा बनाए रखने के लिए हम आपको बेस्ट शैम्पू ढूढ़ने में मदद करेंगे कि आपके बालो के लिए बेस्ट शैम्पू कौन - सा होगा ? बालो को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए शैम्पू का उपयोग किया जाता हैं बालो के वजह से ही हमारा पर्सनालिटी अच्छा दिखता है इसलिए बालो को धूल मिट्टी से बचाने के लिए शैम्पू का उपयोग किया जाना चाहिए शैम्पू से ऑयली हेयर, ड्राई हेयर, खराब बाल, दो मुँह बाल, इन सारे समस्याओं से छुटकारा दिलाता है |

अगर आप अपने बालो से परेशान हैं तो मैं आपको बताऊगा की बालो के लिए सबसे बेस्ट शैम्पू कौन-सा है जो बालो के लिए बहुत उपयोगी होते है |  रूखे बालों के लिए बनाए गए बेस्ट शैंपू आपके बालों को हाइड्रेट रखेंगे। अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है या ऑयली बाल हैं तो शैम्पू आपके स्कैल्प और बालों से तेल को हटा सकता है।

TOP 10 SHAMPOOS FOR HAIR PRICE ON AMAZON ML / GRAM
पैंटीन (Pantene) ₹349.00 650ML
लॉरियल (Loreal ) ₹265.00  360ml
क्लिनिक प्लस (Clinic Plus )  ₹185.00 355ml
लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 शैम्पू ( L'Oreal Paris ) ₹559.00 1000ml
हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफाल शैम्पू ( Head & Shoulders Anti - Hairfall Shampoo) ₹399.00  650ml
डव ऑक्सीजन मॉइस्चर शैम्पू  ( (Dove Oxygen Moisture Shampoo) ₹244.00 340ml
वाओ स्किन साइंस कोकोनेट मिल्क शैम्पू ( (Wow Skin Science Coconut Milk Shampoo) ₹294.00 300ml
पैंटीन टोटल डैमेज केयर शैम्पू (Pantene Total Damage Care Shampoo ₹200.00 340ml
पार्क एवेन्यू बियर शैम्पू  ( Park avenue beer shampoo) ₹120.00  180ml
गार्नियर अल्ट्रा ब्लेंड्स शैम्पू, माइथिक ओलिव ( Garnier Ultra Blends Shampoo, Mythic Olive) ₹2,000.43 0.52g

बालो को मुलायम और मजबूत बनाने के लिए सबसे अच्छे शैम्पू के लिस्ट 

बालो के लिए शैम्पू बहुत जरूरी होता है | शैम्पू इस्तेमाल करने से आपके बालो को दूषित होने से बचाता है और खराब बालो तथा दो मुँह वाले बालो से आदि समस्याओं से छुटकारा दिलाता है | तो ऐसे ही कुछ सबसे अच्छे शैम्पू है जैसे की पैंटीन, लॉरियल , हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफाल शैम्पू आदि के बारे में बात करने वाले है | 

1.पैंटीन (Pantene)

ये शैम्पू बहुत ही विख्यात हैं और कम दामो में मिलता हैं लोगो का कहना ही की इस शैम्पू के उपयोग से आपके अंदर और बाहर के बालो को मजबूत बनाता है और साथ ही साथ बालो के चमक को भी निखारता और एक बात इस शैम्पू में प्रो-वी जड़ो को बालो से मजबूत बनाता है और बालो को लगभग दो हफ्तों तक घना बनाकर रखता है 
इस शैम्पू के उपयोग से बालो को कोई नुकशान नही होता बल्कि बालो को झड़ने से बचाता है I

फायदे :-

  • बालो के झड़ने को रोकना 
  • डैंड्रफ को  दूर करना 
  • बालो को खराब होने से बचाता हैं 
  • इसमें बहुत सारे सुगंधित द्रव मिश्रित होते हैं जिसके वजह से खुशबू अच्छी आती है 
  • लगभग दो हफ्तों तक बालो को घना बनाकर रखता है 

नुकसान :- 

  • इसकी तीव्र औषधीय गंध हर किसी को नहीं भाती |
  • बाल ड्राई हो सकते हैं |

कीमत:- ₹349.00

2. लॉरियल (Loreal )

लॉरियल शैम्पू के बारे में तो आपको पता ही होगा क्यों कि ये शैम्पू हमारे बालो के कई सारे समस्याओं को दूर करता हैं जैसे की बालो का झड़ना, रूशी को होने से रोकना, डॉयनेस, दो मुँह बाल आदि जैसे समस्याओं से छुटकारा दिलाता है इस शैम्पू में प्रो-केराटिन और सेरमाइड होता है जो आपके बालो को मजबूत बनाता है I

फायदे :-

  • बालो को खराब होने से बचाता है |
  • कई सारे समस्याओं का एक सलूशन |
  • बालो से पूरी तरह के आयल को बाहर निकालता है |
  • इसकी खुश्बू काफी अच्छी होती है |
  • बालो के गंदगी को अच्छे तरह से साफ़ करता है |

नुकसान :-

  • यह शैम्पू ज्यादा झाग नहीं बनता | 
  • इसकी खुशबू कुछ लोगो को अच्छा न लगे | 
  • बाल रूखे हो सकते हैं | 

लॉरियल (Loreal )

कीमत:-  

3 .क्लिनिक प्लस (Clinic Plus )

यह एक जाना माना शैम्पू हैं इस शैम्पू का उपयोग लोग कई सालो से करते आ रहे है क्यों कि इस शैम्पू में बहुत अच्छे गुण पाए जाते है जिससे बालो को कोई नुकसान नही होता और बालो को पोषण प्रदान करता है कंपनी का कहना है, कि यह शैम्पू बालो को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है इसलिए यह शैम्पू बालो के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और लोगो पर इस शैम्पू का भरोसा बना रहता है I

फायदे:-

  • बालो के रूखेपन को दूर करता है |
  • बालो को पोषण प्रदान करता है |
  • इसकी खुश्बू काफी अच्छी होती है |
  • बालो को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है |
  • डैंड्रफ को दूर करना |

नुकसान :-

  • कुछ ग्राहकों ने बाल झड़ने की शिकायत की है | 
  • अन्य हेयर फॉल कंट्रोल शैम्पू की तुलना में महंगा लग सकता है | 

क्लिनिक प्लस (Clinic Plus )

कीमत:- 185.00

4. लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 शैम्पू ( L'Oreal Paris )

अब बात करते हैं लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 शैम्पू की जो की बहुत अच्छा शैम्पू माना जाता है इसको काफी अच्छे मिश्रण और फॉर्मूले से बनाया जाता है यह शैम्पू आपके ५ समस्याओं को दूर करने में मदद करता है जैसे कि बालो के रूखेपन को दूर करना, बालो को झड़ने से बचाना, रूसी को कम करना जैसे आदि समस्याओं को कम करता है I

फायदे:-

  • बालों के झड़ने, सूखापन, खुरदरापन, सुस्ती और विभाजित सिरों के पांच दृश्यमान संकेतों के खिलाफ लड़ने में मदद करता है |
  • खराब बालों के लिए कंडीशनर |
  • प्रोटीन + सेरामाइड के साथ आता है |
  • नुकसान के 5 संकेतों से लड़ता |
  • बालो को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है |

नुकसान :-

  • बाल ड्राई हो सकते हैं | 
  • असर दिखाने में अधिक समय ले सकता है | 

लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 शैम्पू ( L'Oreal Paris )

कीमत:- ₹559.00

5. हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफाल शैम्पू ( Head & Shoulders Anti - Hairfall Shampoo )

इस शैम्पू के बारे में तो आपको पता ही होगा इस शैम्पू में मौजूद हाईड्राजिंक डैंड्रफ को दूर करता है और साथ - साथ सिर में होने वाली खुजली को भी दूर करने में मदद करता है I इसके साथ इस शैम्पू में कंडीशनर जैसे गुण मिले होते है जिसके कारण ये बालो को मजबूत बनाता है और बालो को झड़ने से रोकता है I

फायदे:-

  • हमारे रूखेपन को दूर करता है और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है I
  • इस शैम्पू के वजह से बालो में खुजली नही होती है |
  • इससे बाल मुलायम और मजबूत बनता है |
  • इसकी खुश्बू काफी अच्छी होती है |
  • बालो को पोषण प्रदान करता है |

नुकसान :-

  • बालों से तेल को निकालने में ज्यादा असरदार नहीं है | 
  • यह झाग कम देता है, जिस कारण इसे ज्यादा लगाने पड़ता है |

हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफाल शैम्पू ( Head & Shoulders Anti - Hairfall Shampoo )

कीमत:- ₹399.00 

6.डव ऑक्सीजन मॉइस्चर शैम्पू  ( (Dove Oxygen Moisture Shampoo)

बालो के लिए सबसे अच्छे शैम्पू की बात की जाए तो यह शैम्पू काफी अच्छा है आपके बालो के लिए इस कंपनी का कहना है कि यह बालो को मजबूत बनाता है और बालो को झड़ने से रोकता है I ये हमारे स्कैल्प को भी काफी अच्छा बनाता है और साथ ही साथ बालो में होने वाले धूल मिट्टी को भी साफ़ करता है I इस शैम्पू के उपयोग से हमारे बाल एकदम मुलायम हो जाता है और बालो का लुक काफी अच्छा दिखने लगता है 

फायदे:-

  • बालो को बढ़ाने में मदद करता है |
  • बालो को झड़ने से रोकता है |
  • इससे हमारे बाल मजबूत और शाइनी दिखते है |
  • इससे हमारे बाल कोमल बने रहते है |
  • रुसी से जल्दि ही छुटकारा दिलाता है |

नुकसान :-

  • यह कुछ लोगो को महंगा लग सकता है | 
  • असर करने में वक्त लग सकता है | 

डव ऑक्सीजन मॉइस्चर शैम्पू  ( (Dove Oxygen Moisture Shampoo)

कीमत:- ₹244.00

7.वाओ स्किन साइंस कोकोनेट मिल्क शैम्पू ( (Wow Skin Science Coconut Milk Shampoo)

वाओ के शैम्पू हमारे  बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कहा है। इस शैम्पू को बनाने के लिए कोकोनट मिल्क यानी नारियल का दूध का उपयोग किया जाता है। नारियल का दूध आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है| 

इस शैम्पू मे कई फायदेमंद पोषक तत्व शामिल होते हैं। इसके साथ-साथ इसमें एंटीसेप्टिक व एंटीमाइक्रोबियल गतिविधि भी पाई जाती है, जो स्कैल्प और बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए इसे बेस्ट शैम्पू कहा जा सकता है। इस शैम्पू के वजह से हमारे बालो में डैंड्रफ नही होता और बालो झड़ने से बचाता है वाओ के शैम्पू हमारे स्कैल्प को अच्छा बनाता है I

फायदे:-

  • बालों का झाड़ना कम कर देता है|
  • इसकी सुगंध काफी ज्यादा मनमोहक है|
  • रुसी की समस्याओं को दूर करने मे मदद करता है 
  • बालों को मुलायम बना सकता है।
  • इस शैम्पू मे सल्फेट, पैराबेन, सिलिकोन और किसी भी प्रकार का कोई भी रंग नहीं पाया जाता है।

नुकसान :-

  • बाल रफ हो सकते हैं | 
  • दुकानों में इसकी उपलब्धता कम देखने को मिले | 

वाओ स्किन साइंस कोकोनेट मिल्क शैम्पू ( (Wow Skin Science Coconut Milk Shampoo)

कीमत:- ₹294.00

8.पैंटीन टोटल डैमेज केयर शैम्पू (Pantene Total Damage Care Shampoo)

यह शैम्पू भी हमारे बालो के लिए काफी अच्छा है इसके उपयोग से हमारे बाल मजबूत बने रहते है और बालो को झड़ने से रोकता है  ये शैम्पू काफी ज्यादा प्रभावी तरीके से आपके बालो की रक्षा करता है| यह शैम्पू आपके ५ समस्याओं को दूर करने में मदद करता है जैसे कि बालो के रूखेपन को दूर करना, बालो को झड़ने से बचाना, रूसी को कम करना जैसे आदि समस्याओं को कम करता है I

फायदे:-

  • बालो के झड़ने को रोकना |
  • डैंड्रफ को  दूर करना |
  • बालो को खराब होने से बचाता हैं |
  • इसमें बहुत सारे सुगंधित द्रव मिश्रित होते हैं जिसके वजह से खुशबू अच्छी आती है |
  • लगभग दो हफ्तों तक बालो को घना बनाकर रखता है I

नुकसान :-

  • इस शैम्पू के इस्तेमाल से शुरुआती दिनों में हेयर फॉल अधिक हो सकता है | 
  • बाल रूखे लग सकते हैं |

 

पैंटीन टोटल डैमेज केयर शैम्पू (Pantene Total Damage Care Shampoo)

कीमत:-

9. पार्क एवेन्यू बियर शैम्पू  ( Park avenue beer shampoo )

यह शैम्पू प्राकृतिक तत्व से बनाया जाता है और साथ में हेयर क्लींजर और कंडीशनर आता है पार्क एवेन्यू बियर शैम्पू असली बियर से बना होता है यह शैम्पू बालो को मजबूत बनाता है और चमकदार बनाता है यह शैम्पू बालो को झड़ने से रोकता है और बालो में होने वाले धूल मिट्टी को होने से बचाता है I

फायदे:-

  • बियर शैम्पू में पोषक तत्व होते है |
  • बालो को मजबूत बनाता है और बालो को moisturizes करता है |
  • बालो को धोने के बाद इसकी खुश्बू अच्छी आती है |
  • रुसी की समस्याओं को दूर करने मे मदद करता है |
  • बालो को खराब होने से बचाता हैं |

नुकसान :-

  • बाल ड्राई हो सकते हैं |
  • असर दिखने में वक्त लग सकता |

पार्क एवेन्यू बियर शैम्पू  ( Park avenue beer shampoo )

कीमत:- ₹120.00 

10. गार्नियर अल्ट्रा ब्लेंड्स शैम्पू, माइथिक ओलिव ( Garnier Ultra Blends Shampoo, Mythic Olive )

गर्नियर के शैम्पू हमारे  बजट में रहते हैं और दूसरी बात ये शैम्पू ऑलिव ऑयल की खूबियों के साथ आता है।ये शैम्पू से हमारे बाल मजबूत बने रहते है ये हमारे ड्राई हेयर को ठीक करने के लिए है। ये शैम्पू  रफ, डल और फ्रिजी बालों को ठीक करता है। इसी के साथ, इस प्रोडक्ट में विटामिन E भी है जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है। ये आपके बालों को बहुत ज्यादा मॉइश्चराइज कर देता है।

फायदे:-

  • हमारे रूखेपन को दूर करता है और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है I
  • इस शैम्पू के वजह से बालो में खुजली नही होती है |
  • इससे बाल मुलायम और मजबूत बनता है |  
  • इसकी खुश्बू काफी अच्छी होती है | 
  • बालो को पोषण प्रदान करता है |

नुकसान :-

  • केमिकल युक्त है | 
  • कुछ लोगों को इसकी खुशबू तेज लगती है | 

 

कीमत:- 2,000.43

शैम्पू  खरीदते समय ध्यान में रखने योग्य बातें |

डैंड्रफ से लड़ने वाले शैम्पू का मुख्य काम बालों को अच्छी तरह धोना, साफ करना और बालों में जमा हुए बालों को तोड़ना है। इसलिए, एक ऐसा शैम्पू चुनना आवश्यक है जो अच्छी तरह से झागदार हो और आसानी से बालो को साफ करने में सक्षम हो। डैंड्रफ को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू उपलब्ध हैं जो हर तरह के बालों के लिए उपयुक्त हैं। आपको अपने बालों के लिए उपयुक्त उत्पाद का चयन करना चाहिए।

रूखे बालों के लिए बनाए गए बेस्ट शैंपू आपके बालों को हाइड्रेट रखेंगे। अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है या ऑयली बाल हैं तो शैम्पू आपके स्कैल्प और बालों से तेल को हटा सकता है। इसके अलावा, तीन आवश्यक तत्व जैसे सैलिसिलिक एसिड, पाइरिथियोन जिंक और सेलेनियम सल्फर रूसी से छुटकारा पाने और सबसे प्रभावी परिणाम देने में मदद कर सकते हैं। 

उपर्युक्त उत्पादों पर हमारी समीक्षा

ऊपर बताए गए सभी शैंपू सभी शैंपू हैं जिन्हें आपको बस अपने बजट के अनुसार खरीदने की जरूरत है और साथ ही अपने स्कैल्प के प्रकार के अनुसार भी। हम आशा करते हैं कि आपको बालो के लिए बेस्ट शैम्पू के इस लेख ने आपको अपने बालो को दूषित न होने में एक अच्छा शैम्पू खोजने में मदद की होगी।